प्रमुख ख़बरें राजनीति

भारत में बढती को गरीबी को लेकर गडकरी का बयान वायरल, बाद में विवाद बढ़ा तो दी सफाई

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सरकार की लाइन के विपरीत जाकर भारत के दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर एक विरोधाभासी  बयान दिया है। उन्होंने कहा की भारत एक समृद्ध देश होने के बावजूद यहां के लोग गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी, जातिवाद, अस्पृश्यता और महंगाई का सामना कर रहे हैं। यहां अमीर और गरीब लोगों के बीच की खाई और गहरी होती जा रही है, इस खाईं को पाटने की जरूरत है।

गडकरी की गिनती स्पष्टवक्ता और खरी कहने वाले नेताओ को रूप में होती है, इसमे में उनके बयान के मायने तो ढूंढे जाने तय ही थे. विपक्ष और केंद्र सरकार के आलोचकों ने गडकरी के बयान को सरकार की निंदा के रूप में लिया. बाद में जब गडकरी का बयान विभिन्न प्लेटफोर्म पर वायरल हुआ तो गडकरी ने ट्वीट कर उसकी सफाई भी दे दी.

आरएसएस  से जुड़े भारत विकास परिषद के कार्यक्रम में दिए संबोधन के एक अंश में उन्होने कहा की भारत गरीब लोगों का अमीर देश हैं। देश में आर्थिक और सामाजिक समानता की जरूरत है। मौजूदा समय में गरीब और अमीर के बीच फासला काफी बढ़ा है।

गडकरी का बयान जब वायरल होने लगा और इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं तो उन्होंने इस पर सफाई भी दी।

अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकर दुख हुआ है कि एक बार फिर हमारे समाज और राष्ट्र के सामने की समस्याओं के बारे में मेरे बयान को संदर्भ से बाहर कर दिया गया है। कुछ बेईमान तत्व इसका आनंद ले रहे हैं। यह केवल गलतफहमी पैदा करने के लिए है और कुछ नहीं

ये भी पढ़े : ‘अशोक गहलोत के ओवरस्मार्टनेस ने’…अजय माकन का Video Viral

ANI का दावा, पायलेट से सोनिया कहा, सीएम पद छोडे गहलोत, पायलेट ने किया दावा खारिज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *