जयपुर और दिल्ली के बीच जल्द ही ट्रेन की तरह इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। इसमें फ्लाइट जैसी सुविधा होगी और किराया भी कम होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को उदयपुर में इसकी घोषणा की। गड़करी में डबोक में प्रदेश की 17 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को जयपुर से जोड़ा जा रहा है। इसे इलेक्ट्रिक हाईवे के तौर पर बनाया जाएगा। इसके बाद जयपुर-दिल्ली के बीच इलेक्ट्रिक बसें चलाईं जाएगी।
नितिन गड़करी के भाषण की खास बातें
- 2500 करोड़ की 17 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
- 7498 किमी को बढ़ाकर 10790 किमी राजमार्ग बनाए
- 2400 किमी 4 लेन और 6 हजार से ज्यादा 2 लेन सड़कें बनाई
- कनेक्टिविटी बढ़ने से उदयपुर को ट्रैफिक से राहत मिली
- उदयपुर चित्तौड़गढ़ 6 लेन से यात्रा समय बचेगा
- किशनगढ़ से दिल्ली तक 1500 करोड़ से राजमार्ग की मरम्मत
- जोधपुर एलिवेटेड रोड पर 4500 से 5000 करोड़
- नाथद्वारा से चारभुजा 1500 करोड़ खर्च होंगे
- आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए सड़कें महत्वपूर्ण
- दिल्ली से जयपुर 2 घंटे का सफर करने की कोशिश है
- एक्सप्रेस वे एशिया का पहला है और दूनिया का दूसरा जिसमें एनिमल पास बनाया
- राजस्थान में हुआ यह कार्य दुनिया के लिए आकर्षण है
- रोड साइड सेंटर बनाएं जहां पर स्थानीय कलात्मक वस्तुओं का विपणन हो सके
70 Comments