देश विदेश प्रमुख ख़बरें राजनीति

ANI का दावा, पायलेट से सोनिया कहा, सीएम पद छोडे गहलोत, पायलेट ने किया दावा खारिज

राजस्थान में मचे घमासान में अब तक ये माना जा रहा था कि सचिन पायलेट शांति के साथ पूरे मामले में विक्टिम बने हुए दिख रहे है। लेकिन न्यूज एजेन्सी एएनआई (ANI) ने एक टवीट कर फिर से घमासान मचा दिया है। एएनआई का दावा है कि पायलट ने सोनिया गांधी से बात की है और कहा है कि गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ते हैं तो वह राजस्थान सीएम का पद छोड़ें, लेकिन खुद सचिन पायलट ने ट्वीट कर इसे गलत खबर बताया।

इस नए विवाद के बीच अब मंगलवार को सचिन पायलट दिल्ली जा रहे हैं। वे इस सारे मामले को लेकर सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। इधर अध्यक्ष पद के लिए भी एएनआई ने हवाले से ही दावा किया जा रहा है कि पवन बंसल ने भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन फार्म ले लिया है। मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि पवन बंसल ने खुद आकर नामांकन फार्म लिया है। उन्होंने कहा कि गहलोत चुनाव लड़ेंगे या नहीं। इस बारे में वह कुछ नहीं कह सकते है।

माना जा रहा है कि इस संबंध में मिस्त्री ने सोनिया गांधी से भी मुलाकात की और अध्यक्ष चुनाव को लेकर चर्चा की। संभावना जताई जा रही है कि आज शाम तक अध्यक्ष पद के लिए कुछ नए नाम भी सामने आ सकते हैं। राजस्थान के घटनाक्रम के बाद अब गहलोत के नाम को लेकर संशय बन गया है।

ये भी पढ़े : राजस्थानः गहलोत का अध्यक्ष पद, सचिन की दावेदारी और हाईकमान का मन, प्रदेश की राजनीति में अब आगे क्या?

14 साल पहले राजनीति छोड़ने वाले थे सीपी जोशी, अब सीएम की रेस में मजबूत दावेदार