राजस्थान में मचे घमासान में अब तक ये माना जा रहा था कि सचिन पायलेट शांति के साथ पूरे मामले में विक्टिम बने हुए दिख रहे है। लेकिन न्यूज एजेन्सी एएनआई (ANI) ने एक टवीट कर फिर से घमासान मचा दिया है। एएनआई का दावा है कि पायलट ने सोनिया गांधी से बात की है और कहा है कि गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ते हैं तो वह राजस्थान सीएम का पद छोड़ें, लेकिन खुद सचिन पायलट ने ट्वीट कर इसे गलत खबर बताया।
Am afraid this is false news being reported. https://t.co/iiHZ1ce9KV
— Sachin Pilot (@SachinPilot) September 27, 2022
इस नए विवाद के बीच अब मंगलवार को सचिन पायलट दिल्ली जा रहे हैं। वे इस सारे मामले को लेकर सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। इधर अध्यक्ष पद के लिए भी एएनआई ने हवाले से ही दावा किया जा रहा है कि पवन बंसल ने भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन फार्म ले लिया है। मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि पवन बंसल ने खुद आकर नामांकन फार्म लिया है। उन्होंने कहा कि गहलोत चुनाव लड़ेंगे या नहीं। इस बारे में वह कुछ नहीं कह सकते है।
Congress MLA Sachin Pilot has told the Congress high command that Rajasthan CM Ashok Gehlot should not remain CM if he decides to contest for the party president post & that it is his responsibility to bring MLAs together: Sources#RajasthanCongressCrisis
(File Pic) pic.twitter.com/lUytccDHl8
— ANI (@ANI) September 27, 2022
माना जा रहा है कि इस संबंध में मिस्त्री ने सोनिया गांधी से भी मुलाकात की और अध्यक्ष चुनाव को लेकर चर्चा की। संभावना जताई जा रही है कि आज शाम तक अध्यक्ष पद के लिए कुछ नए नाम भी सामने आ सकते हैं। राजस्थान के घटनाक्रम के बाद अब गहलोत के नाम को लेकर संशय बन गया है।
ये भी पढ़े : राजस्थानः गहलोत का अध्यक्ष पद, सचिन की दावेदारी और हाईकमान का मन, प्रदेश की राजनीति में अब आगे क्या?
14 साल पहले राजनीति छोड़ने वाले थे सीपी जोशी, अब सीएम की रेस में मजबूत दावेदार