राजस्थान के सियासी घटनाक्रम पर प्रदेश प्रभारी अजय माकन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो हुआ है। Viral Video में अजय माकन अपने दफ्तर में बैठे दिखाई दे रहे हैं। यहाँ कुछ लोगों से उनकी बातचीत हो रही है। वीडियो की शुरुआत विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा के निकलने और माकन के कुछ बोलने से होती है। अजय माकन ठहाके लगा कर कह रहे हैं कि अभी संख्या और बढ़ती दिखाई देगी।
उनके इतना कहते ही सामने बैठे शख्स बोलते हैं कि अशोक गहलोत के ओवरस्मार्टनेस ने आपकी जो भारत जोड़ो यात्रा चल रही थी…… और उसके बाद कुछ हाथों से कुछ संकेत देते हैं, वो शोरगुल के कारण सुनाई नहीं पड़ रहा है। ख़बर राजस्थान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
आपको बता दें कि गहलोत कैंप के निशाने पर राजस्थान प्रदेश प्रभारी अजय माकन ही है। UDH मंत्री शांति धारीवाल ने सीधे तौर पर राजस्थान के सियासी घटनाक्रम के लिए अजय माकन को जिम्मेदार ठहराया है। शांति धारीवाल ने दावा किया कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि माकन ने गुटबाजी को हवा दी है। अशोक गहलोत कैंप के विधायक लगातार अजय माकन को निशाने पर ले रहा है। गुरुवार को भी मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने प्रेस वार्ता कर अजय माकन पर एक बार फिर तीखा हमला बोला। इसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने एडवाइजरी जारी कर घटनाक्रम पर नहीं बोलने की नसीहत दी। लेकिन इसके बावजूद राजस्थान का सियासी पारा गर्माया हुआ है, जो जल्दी ठंडा पड़ता नहीं दिखाई दे रहा।