उत्तरप्रदेश के फतेहपुर में एक युवक को 7 बार सांप द्वारा काटे जाने के मामले में अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच में पता चला कि युवक को सांप ने सिर्फ एक ही बार काटा था लेकिन एक बीमारी के चलते युवक 7 बार यही सोचता रहा कि उसे बार-बार सांप डस रहा है। वो इसके लिए अस्पताल भी जाता, डॉक्टर भी इसका इलाज करते रहे। अब जांच में पता चला है कि युवक को स्नेक फोबिया है। जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया था। जिसकी अब रिपोर्ट आई है।
दरअसल, फतेहपुर के सौरा गांव निवासी विकास दुबे ने दावा किया था कि उसे 40 दिनों में सात बार सांप ने काटा है। इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को चौंका दिया, बल्कि वैज्ञानिकों और डॉक्टरों के बीच भी यह केस चर्चा का विषय बन गया। विकास ने दावा किया था कि पहली बार जब सांप ने उसे काटा, तब वह अपने खेत में काम कर रहा था। इसे सामान्य घटना मानकर इलाज किया गया लेकिन इसके बाद हर हफ्ते उसे सांप काटता रहा।
इलाज के लिए विकास बार-बार फतेहपुर के एक निजी अस्पताल में जाता था। वहां उसे एंटी-वेनम इंजेक्शन दिया जाता। विकास दावा करता था कि उसे एक ही फन वाले सांप ने कई बार काटा है। विकास ने ये भी कहा कि सांप उसके सपने में भी आया था। सपने में सांप ने कहा- मैं तुम्हें 9 बार काटूंगा, 8 बार तुम बच जाओगे लेकिन 9वीं बार मैं तुम्हें साथ लेकर जाऊंगा। हालांकि अब इस मामले से पर्दा उठ चुका है। बताया जा रहा है कि अब विकास के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर दवाइयां चलेगी।
4 Comments