भीलवाड़ा के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पिस्टल की नोंक पर एक कलर व्यवसाई का अपहरण कर उसकी पत्नी से 45 लाख की फिरौती की मांगी गई। हालांकि पुलिस ने 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद व्यवसायी को छुड़ा लिया। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे हथियार बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार आरसी व्यास कॉलोनी निवासी आदित्य जैन का उनकी कार से उस समय अपहरण कर लिया गया जब वह प्रतापनगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर स्थित अपनी पेंट की दुकान से घर जा रहे थे। अपहरणकर्ताओं ने जैन के साथ मारपीट भी की और तीन घंटे बाद उनके परिवार से 45 लाख की फिरौती की मांगी।
परिवार ने इस घटना को लेकर तत्काल प्रताप नगर पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने अपहर्ताओं की तलाश शुरू की और जिले के सभी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की गई। वहीं, साइबर टीम और सीसीटीवी की सहायता से भीलवाड़ा-मांडल रोड पर हरिपुरा चौराहे के पास चार अपहरणकर्ताओं को घेरा डालकर रोकने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने मांडल की तरफ भागने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और आदित्य जैन को छुड़ा लिया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
9 Comments