उत्तरप्रदेश स्थित मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवादित परिसर के सर्वे को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हरी झंडी दे दी है। कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका स्वीकार करते हुए सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करने की बात कही है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच ने ये फैसला सुनाया। हाईकोर्ट ने वक्फ बोर्ड की दलीलों को खारिज कर दिया।
दरअसल, 16 नवंबर को याचिका पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया था। इस दिन विवादित परिसर की 18 याचिकाओं में से 17 पर सुनवाई हुई थी। ये याचिकाएं मथुरा जिला अदालत से इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए शिफ्ट हुईं थीं।
44 Comments