भाजपा विधायक दल के नेता भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शुक्रवार को शपथ ली। उनके साथ दो उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने भी शपथ ली। राज्यपाल कलराज मिश्र ने तीनों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद भजनलाल ने प्रधानमंत्री का अभिवादन किया तो पीएम मोदी ने उनकी पीठ थपथपाई। प्रेमचंद बैरवा शपथ लेने के बाद सचिवालय पहुंचे और उप मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला।
दरअसल, अल्बर्ट हॉल पर हुए समारोह में तीन मंच तैयार किए गए थे, एक मंच पर देशभर से आए साधु-संतों को बैठाया गया, दूसरे मंच पर सभी पॉलिटिकल लीडर्स बैठे और तीसरा मंच शपथ के लिए बनाया गया, जिस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल और शपथ लेने वाले तीनों नेता बैठे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संतों के मंच के पास पहुंचकर सभी संतों को प्रणाम किया।
इधर, शपथ के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के ऑफिस में तीन आईएएस अफसरों की नियुक्ति के आदेश भी जारी हो गए। टी रविकांत को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव, आनंदी को सचिव और सौम्या झा को संयुक्त सचिव के रूप में पदस्थ किया गया है।
390 Comments