प्रमुख ख़बरें राजनीति

सुरक्षा चूक पर संसद में हंगामा, अब तक 141 विपक्षी सांसद निलंबित

संसद के शीतकालीन सत्र के 12वें दिन यानी मंगलवार को विपक्ष ने सांसदों के निलंबन को लेकर दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों ने सदन से लेकर सदन के गेट और परिसर में नारेबाजी और प्रदर्शन किया।

इस पर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह से 3 बार स्थगित भी करनी पड़ी। इसके बाद लोकसभा से विपक्ष के 49 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया। सोमवार को भी सांसदों को सस्पेंड किया गया था।

इसके अलावा लोकसभा की प्रश्नसूची से 27 सवाल भी हटा दिए गए। हटाए गए सवाल निलंबित सांसदों की तरफ से पूछे गए थे।

इधर, निलंबित टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद के गेट पर राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की। इस दौरान, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेता मौजूद थे। कई सांसद वीडियो बनाते नजर आए। इसके बाद भाजपा ने इसे उप राष्ट्रपति का अपमान बताया है। उप राष्ट्रपति ने भी इस पर प्रतिकिया देते हुए कहा है कि भगवान उनको सद्बुद्धि दें।

आपको बता दें कि सोमवार यानी 18 दिसंबर को कुल 78 सांसदों (लोकसभा के 33 और राज्यसभा के 45) को निलंबित किया था। आजादी के बाद पहली बार एक ही दिन में इतने सांसद निलंबित किए गए हैं। इससे पहले 1989 में राजीव गांधी के समय 63 सांसद निलंबित किए गए थे।

78 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *