संसद भवन पर हमले की बरसी के दिन 13 दिसंबर को संसद में घुसपैठ मामले में संसद सचिवालय ने गुरुवार को आठ सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इनके नाम रामपाल, अरविंद, वीर दास, गणेश, अनिल, प्रदीप, विमित और नरेंद्र हैं।
उधर, पीएम नरेन्द्र मोदी संसद पहुंचे और उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक की। बैइक में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और अनुराग ठाकुर आदि मौजूद रहे।
दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, आरोपियों ने पहले ही संसद के बाहर की रेकी कर ली थी। सभी आरोपी फेसबुक पेज ‘भगत सिंह फैन क्लब’ से जुड़े थे।
बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ साल पहले सभी आरोपी मैसूर में मिले थे। आरोपी सागर जुलाई में लखनऊ से दिल्ली आया था लेकिन संसद भवन में प्रवेश नहीं कर सका था। 10 दिसंबर को एक-एक करके सभी अपने-अपने राज्यों से दिल्ली पहुंचे थे।
घटना वाले दिन बुधवार को सभी आरोपी इंडिया गेट के पास इकट्ठा हुए, जहां सभी को कलर स्प्रे बांटा गया। पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार संसद सुरक्षा उल्लंघन का मुख्य साजिशकर्ता कोई और है।
86 Comments