अजमेर प्रमुख ख़बरें बीकानेर

राजस्थान में एक साथ होंगी 9वीं-12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षाएं, एक जैसा होगा पेपर

राजस्थान के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में इस साल की 9वीं से 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं (Half Yearly Exam) स्टेट लेवल पर बोर्ड की तर्ज पर हो सकती है। बताया जा रहा है कि नए सत्र से प्रदेशभर की स्कूलों में एक समय पर समान पेपर से परीक्षा करवाई जाएगी। शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों से स्टूडेंट्स का डेटा मांगा है।

खबरों के अनुसार माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस सम्बन्ध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं, जिसमें राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को अगले तीन दिनों में शाला दर्पण और पीएसपी पोर्टल पर मांगी गई जानकारी अपलोड करनी होगी। राज्य स्तर पर समान अर्धवार्षिक परीक्षा करवाने के लिए शिक्षा निदेशालय ने एक कमेटी का भी गठन किया है। निदेशालय का कहना है कि समान परीक्षा के लिए नोडल एजेन्सी और एग्जाम की फ़ीस का निर्धारण इसी सप्ताह कर दिया जाएगा। इस सम्बन्ध में जयपुर में एक मीटिंग और आयोजित होगी, जिसमें पूरी स्थित साफ़ हो जाएगी।

आपको बता दें कि अब तक 9वीं से 12वीं तक की हाफ इयरली परीक्षाएं जिला स्तर पर समान परीक्षा योजना के तहत आयोजित होती रही हैं, लेकिन संभवत: इस बार ये परीक्षाएं प्रदेश के लेवल पर एक जैसे टाइम टेबल और एक समान पेपर के आधार पर होगी। इस साल 9वीं क्लास से 12वीं क्लास तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं 12 दिसम्बर से शुरू होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *