नागौर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी हनुमान बेनीवाल ने दिव्या मदेरणा के बयान पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मैं अपने इलाके में चार बजे वोट मांगू या 5 बजे बजे मांगू। वो पूछने वाली कौन है? हनुमान बेनीवाल ने दिव्या पर विवादित बयान भी दिया। उन्होंने कहा कि 2019 में अशोक गहलोत और उनके बेटों के सामने तुम्हारा पूरा परिवार ठुमके लगा रहा था। जबकि, तुम्हारे पिता को उसने जेल भेजा था। सोशल मीडिया ‘X’ पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल, दिव्या मदेरणा ने रविवार (3 नवंबर) को लोहावट विधानसभा में जनसभा की थी, जहां पर हनुमान बेनीवाल का नाम लिए बिना ही तंज सका। दिव्या मदेरणा ने कहा, “नागौर और खींवसर में किस तरह के हालात हैं, और पिछली बार चुनाव में कितने वोटों से वह जीते थे। इस बार हालत बड़ी खराब है, सुबह 4-4 बजे तक लोगों के पैर पकड़ रहे हैं।
दिव्या मदेरणा ने उस सभा में कहा कि मैंने राजनीति स्वाभिमान से की है, समझौते नहीं किए और न करूंगी। मेरे दादा मेरे पिता सभी ने किसानों की भलाई के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि जब आप नेगेटिव पॉलिटिक्स करते हो तो बुरा करते हो तो फिर बुरा ही पल्ले आता है। मदेरणा साहब ने कभी नहीं कहा कि हम चुनाव हराएंगे। महिपाल ने कभी नहीं कहा कि हम चुनाव हराएंगे। मेरा कोई भी भाषण उठाकर देख लेना मैंने कभी नहीं कहा कि हम हराएंगे।