उदयपुर। उदयपुर जिले की सलूंबर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सराड़ा की पूर्व प्रधान रेशमा मीणा को कांग्रेस का टिकट मिलने से पूर्व सांसद रघुवीर मीणा की नाराजगी को दूर कर लिया गया है। सलूंबर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के पर्यवेक्षक विधायक, पूर्व मंत्री अशोक चांदना ने रघुवीर मीणा को मना लिया गया है, और रघुवीर मीणा ने कांग्रेस पार्टी को जिताने के लिए प्रचार की बागडोर भी संभाल ली है।
दरअसल, सलूंबर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के पर्यवेक्षक विधायक, पूर्व मंत्री अशोक चांदना के प्रयास से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कांग्रेस के नाराज पदाधिकारियों ने इस्तीफे वापस लेकर आगामी चुनाव में एकजूट होकर कांग्रेस को विजय बनाने का संकल्प लिया है। विधायक अशोक चांदना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुवीर मीणा के आवास पर पहुंचे और साथ बैठक कर आपसी मन मुटाव को दूर किया और एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने का संकल्प लिया।
बीजेपी की सहानुभूति फैक्टर
आपको बता दें कि बीजेपी के अमृत लाल मीणा के निधन पर सलूंबर सीट खाली हुई है। बीजेपी ने सलूंबर सीट पर सहानुभूति फैक्टर का कार्ड खेलते हुए अमृत लाल मीणा की पत्नी शांता देवी को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी के सामने कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी की सबसे बड़ी चुनौती है।