प्रमुख ख़बरें राजनीति

कर्ज नहीं चुका पाने के कारण 19 हज़ार से ज्यादा किसानों को जमीन कुर्क

kisano ki jameen kurk

बैंकों का कर्ज नहीं चुका पाने के कारण पिछले 4 साल में राजस्थान के 19 हजार से अधिक किसानों की जमीनें कुर्क कर ली गई। ये जानकारी राज्य सरकार ने विधानसभा में दी है। विधानसभा में खुद सरकार ने ये बात स्वीकार की है।

दरअसल, विधायक नरपत सिंह राजवी को दिए गए एक सवाल के जवाब में सामने आया कि राजस्व विभाग और राजस्व मंडल के आंकड़ों के अनुसार 19 हजार 422 किसानों की जमीनें कुर्क की गई हैं। राजस्थान में पिछले दो साल से अलग कृषि बजट पेश किया जा रहा है, उसके बावजूद किसानों के ये हालात चौंकाने वाले हैं। प्रदेश में किसानों के लिए 51 योजनाएं चलाई जा रही हैं।

प्रदेश में किसान हित के लिए किसान आयोग, राज्य बीज निगम, राजस्थान कृषि विपणन बोर्ड जैसी संस्थाएं काम कर रही हैं। इन संस्थाओं के चेयरमैन को सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा तक दिया गया है। इन सबके बावजूद कर्ज न चुका पाने के कारण किसानों की जमीनें कुर्क होना चिंताजनक है।

इधर, भाजपा का कहना है कि वह इसे मुद्दा बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *