अपराध जैसलमेर

लड़की को किया किडनैप कर जबरन लिए सात फेरे!

crime

राजस्थान के जैसलमेर में कुछ बदमाशों ने एक युवती को अगवा कर लिया और फिर फिल्मी अंदाज में आग जलाकर लड़की को गोद में उठाकर सात फेरे इस लिए। घटना का वीडियो वायरल है। राजनीतिक दलों ने भी इस मुद्दे पर राजस्थान की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। इधर, आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर युवती के परिजनों ने कलेक्टर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन भी किया है।

जानकारी के अनुसार, 23 वर्षीय युवती को फॉर्च्यूनर में आए कुछ बदमाशों ने उसके घर के बाहर से किडनैप कर लिया और परिवार को लड़की की शादी दूसरी जगह नहीं करवाने की धमकी दी। हालांकि पुलिस ने कुछ ही घंटों में लड़की को छुड़ा लिया और आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया। लड़की के परिजनों का आरोप है कि लड़के का साथ देने वाले अब तक गिरफ़्तार नहीं हुए हैं, जिसकी वजह से उनके परिवार को ख़तरा है।

पुलिस के अनुसार लड़की की आरोपी के साथ सगाई हुई थी, लेकिन परिवार ने बाद में सगाई तोड़ दी। जिसकी वजह से लड़का नाराज था और लड़की को बदनाम करने के लिए इस वीडियो को वायरल कर दिया। यह मामला राजस्थान के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र का है। पिछले एक जून को सगाई टूटने के बाद लड़का, युवती का किडनैप कर जंगल में ले गया। फिर आग जलाकर जबरन सात फेरे ले लिए।

55 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *