देश विदेश प्रमुख ख़बरें राजनीति

राहुल गांधी का भाजपा और RSS पर हमला, हेमंत बिस्वा सरमा ने किया पलटवार

rahul gandhi attack on RSS BJP

कांग्रेस के नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा पर 9वीं प्रेस कॉन्फ्रेंस की। नई दिल्ली में उन्होंने एक बार फिर केंद्र सरकार, भाजपा और RSS पर हमला बोला। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मैं RSS और भाजपा के लोगों को धन्यवाद देता हूं। वो जितना मुझ पर हमला करते हैं, मैं उतना बेहतर होता जा रहा हूं। भाजपा और RSS के लोग मेरे गुरु हैं, वो मुझे ट्रेनिंग दे रहे हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा अभी तक सफल रही है। हमारे कई मुद्दे हैं, इनमें बेरोजगारी और महंगाई अहम हैं। राहुल ने कहा कि भारत के कुछ लोग बहुत कम समय में दुनिया के सबसे अमीर बन गए, लेकिन देश के ज्यादातर लोग गरीब हो गए। सुरक्षा को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा चाहती है कि मैं बुलेटप्रूफ गाड़ी के साथ भारत जोड़ो यात्रा करूं, लेकिन मुझे ये मंजूर नहीं है।

राहुल ने कहा कि बार-बार मेरे खिलाफ अफवाह फैलाई जा रही है कि मैं सुरक्षा के प्रोटोकॉल तोड़ता हूं। राहुल गांधी ने कहा कि मुझे सर्दी नहीं लगती है, इसीलिए स्वेटर नहीं पहनता हूं। अगर सच कहूं तो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अभी तक मुझे ठंड नहीं लगी, जैसे ही मुझे ठंड लगना शुरू हो जाएगी, मैं स्वेटर पहनना शुरू कर दूंगा। राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा कि मैं आपको एक बात लिखकर देता हूं कि मध्यप्रदेश चुनाव कांग्रेस जीतेगी। भाजपा वहां दिखाई नहीं देगी।

राहुल गांधी के इस बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी, भाजपा और RSS को अपना गुरु मानते हैं तो उन्हें नागपुर जाना चाहिए। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि उन्हें RSS या BJP को नहीं बल्कि भारत माता के झंडे को गुरू मानना चाहिए। सरमा ने कहा कि उनका नागपुर में स्वागत है, उन्हें भारत माता के ध्वज के आगे गुरु दक्षिणा देनी चाहिए।

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने यात्रा को अभी विराम दिया है। 3 जनवरी से यात्रा फिर शुरू होगी और उत्तर प्रदेश, पंजाब होते हुए जम्मू-कश्मीर में खत्म होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *