देश विदेश प्रमुख ख़बरें राजनीति

कांग्रेस ने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की, यहां देखें लिस्ट!

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है। इस सूची में 57 प्रत्याशी हैं। तीसरी सूची में पार्टी ने 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश है। गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश और पुडुचेरी की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। सबसे ज्यादा कर्नाटक से 17 और गुजरात से 11 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।

पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दामाद राधाकृष्ण को कर्नाटक के गुलबर्ग से प्रत्याशी बनाया है। वहीं 2 सांसदो का टिकट रिपीट हुआ है। इसमें पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से अधीर रंजन और पुडुचेरी से वी वैथीलिंगम हैं। अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी को अरुणाचल वेस्ट से टिकट मिला है।

वहीं (मलकाजगिरी) तेलंगाना से ऐ.आर. रेड्डी का टिकट काट सुनीता महेंद्र रेड्डी और मालदा उत्तर (पश्चिम बंगाल) से अबु हसीम खान की जगह बेटे इशा खान को टिकट दिया है।

पार्टी ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर से छत्रपति शिवाजी के वंशज शाहू शाहजी छत्रपति को मैदान में उतारा है। वहीं सीकर (राजस्थान) को सीपीआईएम के लिए छोड़ा है। अब तक 138 नामों की घोषणा हुई है।

2 Comments

  • 8171ehsaasnews May 23, 2024

    you are truly a just right webmaster The site loading speed is incredible It kind of feels that youre doing any distinctive trick In addition The contents are masterwork you have done a great activity in this matter

  • tivimatepremium May 24, 2024

    I simply could not go away your web site prior to suggesting that I really enjoyed the standard info a person supply on your guests Is going to be back incessantly to investigate crosscheck new posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *