नई दिल्ली. केन्द्र सरकार ने इंटरनेट पर ‘अश्लील’ कंटेट उपलब्ध कराने वाले प्लेटफॉर्म पर गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे 18 OTT प्लेटफॉर्म को ब्लॉक कर दिया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि 19 वेबसाइट्स, 10 ऐप्स (Google Play Store पर 7 और Apple App Store पर 3), और इन प्लेटफार्मों से जुड़े 57 सोशल मीडिया अकाउंट भारत में बैन कर दिए गए हैं।
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने 12 मार्च को घोषणा की कि अश्लील सामग्री प्रकाशित करने वाले 18 OTT प्लेटफार्म को हटा दिया गया है। बयान में कहा गया है कि निर्णय भारत सरकार के अन्य मंत्रालयों और मीडिया और मनोरंजन, महिला अधिकारों और बाल अधिकारों में विशेषज्ञता वाले डोमेन विशेषज्ञों के परामर्श से सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के तहत लिया गया।
ये 18 OTT प्लेटफॉर्म्स बैन
ड्रीम्स फिल्म्स
वूवी
येस्समा
अनकट अड्डा
ट्राई फ्लिक्स
X प्राइम
निओन X वीआईपी
बेशर्म
हंटर्स
रैबिट
एक्स्ट्रामूड
न्यूफ्लिक्स
मूड X
मॉजफ्लिक्स
हॉट शॉट्स वीआईपी
फ्यूजी
चिकूफ्लिक्स
प्राइम प्ले
4 Comments