राजस्थान के धौलपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जो सोचने पर विवश कर दे। दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के सागरपाड़ा मोहल्ले के रहने वाले कुछ बच्चे जंगल से बादाम समझ कर अरंडी ले आए और अपने परिवारजनों के साथ उन्होंने उबाल कर उसका सेवन कर लिया। जिसके बाद सभी बीमार पड़ गए जिन्हें अब बच्चों सहित लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार कुछ बच्चे जंगलों से बादाम समझ कर अरंडी तोड़ कर घर ले आए और उबालकर जैसे ही शाम को इसका सेवन किया तो सभी अचेत होने लगे, जिन्हें बाद में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोगो को उल्टी, दस्त और सांस लेने में दिक्कत की बात सामने आई है।
जानकारी के अनुसार बच्चे अरंडी तोड़कर ले आए थे और कहने लगे पापा यह बादाम जैसे लग रहे है। बादाम जैसे स्वाद है, अच्छा लगा तो बच्चों ने कुछ खा लिए लेकिन इसके बाद उन्हें उल्टी और दर्द की शिकायत होने लगी। जिसके बाद बच्चों सहित करीब डेढ़ दर्जन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स का कहना है कि जितने भी मरीज आए उन सभी ने अरंडी खाने की बात कही है। इसके बाद ही उनके पेट में दर्द और जी मचलाने के लक्षण देखे गए। फिलहाल सभी की स्थिति नॉर्मल है।