प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजस्थान के नाथद्वारा में करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाथद्वारा में एक जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम ने सभा में कहा कि, “इन सभी विकास कार्यों के लिए मैं राजस्थान के सभी निवासियों को बधाई देता हूं। राजस्थान जितना विकास करेगा, उतना ही देश के विकास को गति मिलेगी। केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी जोर दिया जा रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भगवान श्रीनाथ जी और मेवाड़ की इस वीर धरा पर मुझे एक बार फिर आने का अवसर मिला है। यहां आने से पहले मुझे भगवान श्रीनाथ जी के दर्शन का सौभाग्य मिला। मैंने श्रीनाथ जी से आजादी के इस अमृतकाल में विकसित भारत की सिद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा है।
पीएम ने कहा कि भारत सरकार राज्य के विकास से देश के विकास के मंत्र पर विश्वास करती है। राजस्थान देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है। राजस्थान जितना विकसित होगा, भारत के विकास को भी उतनी ही गति मिलेगी।