पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी पाकिस्तानी रेंजर्स ने की है। पाक के पूर्व पीएम इमरान खान अपने ऊपर चल रहे मामलों के संबंध में जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंचे थे। इसी दौरान इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया जा रहा है कि इमरान को अल कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तार किया गया है। ये एक यूनिवर्सिटी से जुड़ा मामला है। इमरान खान ने बतौर प्रधानमंत्री इस यूनिवर्सिटी को गैरकानूनी तौर पर करोड़ों रुपए की जमीन दी थी। इस मामले का खुलासा पाकिस्तान के अमीर शख्स मलिक रियाज ने आरोप लगाया था कि इमरान और उनकी पत्नी ने उन्हें गिरफ्तारी का डर दिखाकर अरबों रुपए की जमीन अपने नाम करा ली।
इधर, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आमेर फारूक ने गिरफ्तारी के बाद ही गृह मंत्रालय के सचिव और इस्लामाबाद के पुलिस चीफ को 15 मिनट के भीतर कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया। जस्टिस फारूक ने कहा कि अगर पुलिस चीफ कोर्ट में पेश नहीं हुए तो वे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को यहां बुलाएंगे। ये लोग कोर्ट में आएं और बताएं कि इमरान खान को किस मामले में और क्यों गिरफ्तार किया गया?
55 Comments