जयपुर प्रमुख ख़बरें राजनीति

सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा पूरी, आंदोलन की चेतावनी

sachin pilot

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा सोमवार को जयपुर में पूरी हुई। जयपुर के भांकरोटा में हुई जनसभा में सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन का ऐलान कर दिया। पायलट ने सरकार के सामने तीन मांगे रखीं और कहा कि इस महीने के आखिर तक यदि ये मांगें नहीं मानी गईं तो वे पूरे प्रदेश मेंआंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि वे अब तक गांधीवादी तरीके से अपनी बात रख रहे थे।

सचिन पायलट ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,”गांव-ढाणी, शहरों में बड़ा आंदोलन होगा। न्याय करवाएंगे। हम लोगों के पास कुछ नहीं है। हम तो पैर में जूता डालकर निकल पड़े थे।”

सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि, “हम बिना पद के गाली खा-खाकर संगठन के लिए काम कर रहे हैं और आप सत्ता में बैठकर मलाई खा रहे हो। लोग यह सुन लें कि मुझे किसी सीमा में न बांधें, मैं किसी एक धर्म या समाज का नहीं हूं। मैं 36 कौम का बेटा हूं। राजस्थान का बेटा हूं।”

जनसभा में सचिन पायलट ने तीन मांगें रखीं।

1. आरपीएससी को भंग कर नई संस्था बनाई जाए।
2. युवाओं को पेपर लीक पर मुआवजा मिले।
3. वसुंधरा सरकार में कथित भ्रष्टाचार मामलों की जाँच हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *