प्रदेश सरकार ने 1 अगस्त से पूरे राजस्थान में लाडो प्रोत्साहन योजना लागू कर दी है। इसके तहत 21 साल की उम्र तक सात किस्तों में लड़कियों को एक लाख रुपए की राशि दी जाएगी। इस राशि का उपयोग लाडो अपनी इच्छा से उच्च शिक्षा या बिजनेस में भी कर पाएगी। योजना का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या रोकने और बालिकाओं के प्रति समाज की मानसिकता में बदलाव लाने सहित अन्य कुरीतियां रोकना है। योजना योजना को लेकर पिछले तीन माह से विचार विमर्श कि जा रहा था। जिसके बाद मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना की तर्ज पर लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया। महिला और बाल विकास विभाग के माध्यम से संचालित होने वाली इस योजना का लाभ इस साल एक अगस्त के बाद जन्म लेने वाली बेटियों को मिलेगा।
सात चरणों में मिलेंगे एक लाख रुपए
• 2500 रुपए : बालिका के जन्म पर पहली किस्त दी जाएगी।
• 2500 रुपए : 1 साल की आयु और टीकाकरण पूर्ण होने पर।
• 4000 रुपए : सरकारी या निजीस्कूल में पहली कक्षा में प्रवेश।
• 5000 रुपए : छठी में प्रवेश पर।
• 11000: 10वीं में प्रवेश।
• 25000: 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर।
• 50000 : स्नातक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने पर या 21 साल की आयु पूर्ण होने पर।
5 Comments