विधानसभा में भारी हंगामे के बीच कांग्रेस के लाडनूं विधायक मुकेश भाकर को छह महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। साथ ही स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को अनिश्वितकाल के लिए स्थगित कर दिया है, जिसके बाद विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इससे पहले सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने मुकेश भाकर को छह महीने के लिए सस्पेंड करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे मंजूर कर दिया गया। मुकेश भाकर को निलंबित करने के बाद सदन में राष्ट्रगान करवाकर स्पीकर ने कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।
वेतन भत्ते और अन्य सुविधाएं भी नहीं मिलेंगी
विधायक मुकेश भाकर को निलंबित करने के बाद अब 6 महीने तक विधायक के तौर पर मिलने वाली कोई भी सुविधा नहीं मिलेगी। वे विधानसभा के कैंपस तक में प्रवेश नहीं कर पाएंगे, विधानसभा की समितियों की बैठकों में भी शामिल नहीं हो पाएंगे। वह सवाल भी नहीं लगा पाएंगे और विधायक के तौर पर मिलने वाले वेतन भत्तों और सुविधाओं से भी वंचित रहेंगे।
4 Comments