राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के उदयपुर जिले की सलूम्बर से विधायक अमृत लाल मीणा का हार्ट अटैक से गुरुवार सुबह निधन हो गया। उनकी उम्र 65 साल थी। खबर के मुताबिक़ देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें उदयपुर के एमबी अस्पातल में भर्ती करवाया गया था।
उनका पार्थिव शरीर सुबह 10 बजे उदयपुर के राजकीय अस्पताल से उनके पैतृक गांव सलूंबर लाया गया। इस दौरान सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनके शव वाहन पर फूल बरसा कर उनको श्रृद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे। मीणा के निधन की खबर सुन कर मुख्यमंत्री ने गुरुवार को अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए थे।
7 Comments