जोधपुर। एक तेज़ रफ्तार डंपर ने सामने से आकर कार को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में डेढ़ साल की मासूम बच्ची सहित दो लोग घायल हो गए। कार सवार जोधपुर एम्स से बच्ची का इलाज कराकर लौट रहे थे। यह हादसा मंगलवार रात फलोदी के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में चाबा गांव के पास हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह पिचक गई। घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
सरकारी टीचर और क्लर्क की मौत
शेरगढ़ थाने के एएसआई रघुनाथ सिंह चंपावत के अनुसार, हादसे में भोजाकोर (जोधपुर) के ग्रेड सेकंड टीचर गणेशराम (32) पुत्र रामूराम और उनकी पत्नी ममता की मौत हो गई। वहीं, सीनियर स्कूल के एलडीसी अजय कुमार (35), निवासी भादरा (हनुमानगढ़), ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। गणेशराम और ममता की डेढ़ साल की बेटी मनस्वी शेरगढ़ अस्पताल में भर्ती है। वहीं, गणेशराम के दोस्त और स्कूल लेक्चरर गिरधारीराम (30), निवासी बरजासर (बीकानेर), गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें शेरगढ़ से जोधपुर रेफर किया गया है।
इलाज के लिए जोधपुर गए थे
एएसआई चंपावत के अनुसार, सभी लोग गणेशराम और ममता की बेटी मनस्वी का इलाज कराने के लिए जोधपुर गए थे। शाम करीब 7 बजे वे जोधपुर से राजमथाई (जैसलमेर) के लिए रवाना हुए थे। रात करीब 10 बजे चाबा गांव के पास सामने से आ रहे डंपर ने कार को कुचल दिया, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गणेशराम और अजय कुमार जैसलमेर के राजमथाई में अलग-अलग सरकारी स्कूलों में कार्यरत थे।
फरार हुआ डंपर ड्राइवर
हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। बच्ची को मामूली चोट आई है, जबकि गंभीर रूप से घायल गिरधारीराम को जोधपुर रेफर किया गया। गणेशराम की दिसंबर 2023 में ही नौकरी लगी थी, और वे अभी प्रोबेशन पर थे।
खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान (Rajasthan) का उभरता हुआ न्यूज पोर्टल (News Portal) है, जो राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan Breaking News), और लेटेस्ट राजस्थान न्यूज (Latest News Rajasthan) को बेहतर ढंग से अपने पाठकों तक पहुंचाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) निष्पक्ष, सटीक और महत्वपूर्ण खबरें उपलब्ध कराता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर हर जिले की खबर कवर की जाती है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर राजनीति खबरें (Rajasthan Politics News), अपराध समाचार, करेंट अफेयर्स, सरकारी योजनाएं, राजस्थान चुनाव अपडेट, और बिजनेस न्यूज सहित हर महत्वपूर्ण खबर पाठकों तक पहुंचाई जाती है।
खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) अपने सोशल मीडिया हैंडल्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (Twitter) और यूट्यूब पर राजस्थान न्यूज लाइव (Rajasthan News Live), राजस्थान वीडियो न्यूज, और लेटेस्ट वीडियो अपडेट्स (Rajasthan Latest Video updates) भी उपलब्ध करवाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान की खबरों (Rajasthan hindi news) का सबसे अच्छा और विश्वसनीय न्यूज सोर्स है। अगर आप भी राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan BreakingNews), और लेटेस्ट अपडेट्स (Rajasthan Latest Updates) सबसे पहले और सटीक पढ़ना चाहते हैं, तो बने रहिए खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) के साथ!