अपराध जयपुर भरतपुर

गृह राज्य मंत्री बेढम का दामाद घूस लेकर फरार, सीबीआई 2 माह से ढूंढ रही!

जयपुर। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म का दामाद अनिल खटाना घूस की रकम लेकर भाग गया। सीबीआई उसे 2 महीने से ढूंढ रही है। अनिल खटाना दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर है और लाहौरी गेट थाने में तैनात था। सीबीआई ने 29 जनवरी को उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया, लेकिन ऐन मौके पर भनक लगने से ट्रेप फेल हो गया। कार्रवाई पुरानी दिल्ली के सैय्यद अनीस अहमद की शिकायत पर हुई। अनीस दूतावासों के बाहर वीजा फॉर्म आदि भरने का काम करता है। शिकायत के अनुसार, अभय सिंह नामक व्यक्ति ने वीजा से जुड़े काम के लिए अनीस को 29,700 रुपए ट्रांसफर किए। बेटे की शादी की वजह से अनीस समय पर काम नहीं कर पाया। मामला अनिल खटाना तक पहुंचा तो उसने अभय के पैसे लौटाने को कहा और जेल जाने से बचाने के लिए 2 लाख रुपए की घूस मांगी।

25 जनवरी को अनिल खटाना और एक सिपाही एफआईआर दर्ज हुए बिना ही अनीस को पकड़ कर फतेहपुरी पुलिस चौकी ले गए। बेटे ऊजेर अहमद को भी वहां बुला लिया। बेटे के सामने ही अनीस की तलाशी लेकर नीचे बिठा दिया। गिरफ्तार करने का नाटक भी किया। रिश्वत की रकम का इंतजाम करने के लिए दो दिन की मोहलत देने के भी 25 हजार रुपए वसूल लिए। अनीस के पर्स में रखे 15 हजार रुपए ले लिए और बेटे से 10 हजार और मंगवाए। अनीस ने 27 जनवरी को सीबीआई में शिकायत की। एजेंसी ने वैरिफिकेशन किया तो रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। 29 जनवरी को ट्रेप के दौरान खटाना ने लाहौरी गेट थाने में रिश्वत के 10 हजार रुपए ले लिए। बाकी रकम लेने से पहले ही सीबीआई की टीम आने का संदेह हो गया और दूसरे रास्ते से भाग गया। सीबीआई ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम धारा 7 के तहत एफआईआर दर्ज की है।

इस मामले में गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म का कहना है कि अनिल खटाना मेरे दामाद हैं। उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है। एजेंसी जांच कर रही है, उसे करनी भी चाहिए। ये उसका अधिकार भी है। जांच में जो भी पाया जाएगा, एजेंसी उसके अनुसार आगे निर्णय करेगी।

खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान (Rajasthan) का उभरता हुआ न्यूज पोर्टल (News Portal) है, जो राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan Breaking News), और लेटेस्ट राजस्थान न्यूज (Latest News Rajasthan) को बेहतर ढंग से अपने पाठकों तक पहुंचाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) निष्पक्ष, सटीक और महत्वपूर्ण खबरें उपलब्ध कराता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर हर जिले की खबर कवर की जाती है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर राजनीति खबरें (Rajasthan Politics News), अपराध समाचार, करेंट अफेयर्स, सरकारी योजनाएं, राजस्थान चुनाव अपडेट, और बिजनेस न्यूज सहित हर महत्वपूर्ण खबर पाठकों तक पहुंचाई जाती है।

खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) अपने सोशल मीडिया हैंडल्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (Twitter) और यूट्यूब पर राजस्थान न्यूज लाइव (Rajasthan News Live), राजस्थान वीडियो न्यूज, और लेटेस्ट वीडियो अपडेट्स (Rajasthan Latest Video updates) भी उपलब्ध करवाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान की खबरों (Rajasthan hindi news) का सबसे अच्छा और विश्वसनीय न्यूज सोर्स है। अगर आप भी राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan BreakingNews), और लेटेस्ट अपडेट्स (Rajasthan Latest Updates) सबसे पहले और सटीक पढ़ना चाहते हैं, तो बने रहिए खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) के साथ!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *