जयपुर। राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन (Ramji Lal Suman) द्वारा महाराणा सांगा (Rana Sanga) पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर जयपुर के सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। सनातन अधिवक्ता मंच के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि सांसद के बयान से समाज की धार्मिक और राष्ट्रीय भावनाएं आहत हुई हैं, इसलिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
अधिवक्ता मंच ने की कानूनी कार्रवाई की मांग
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि महाराणा सांगा भारतीय इतिहास के महान योद्धा रहे हैं, और उनके खिलाफ किसी भी तरह की अपमानजनक टिप्पणी स्वीकार्य नहीं है। इसको लेकर सनातन अधिवक्ता मंच के सदस्यों ने सदर थाने में लिखित शिकायत दी, जिस पर कई अधिवक्ताओं के हस्ताक्षर हैं। एसएचओ बलवीर ने 24 मार्च को इस शिकायत को रिसीव किया है।
सांसद रामजी लाल सुमन ने क्या कहा था?
सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने 21 मार्च 2025 को राज्यसभा में बयान दिया था, “मुझे यह जानना है कि बाबर को भारत में लाने वाला कौन था? क्या इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा ने नहीं बुलाया था? अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो फिर बीजेपी वाले उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हैं।”
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी जताई नाराजगी
इस बयान को लेकर कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उनके सांसद बिना पार्टी प्रमुख की सहमति के इतना अपमानजनक बयान नहीं दे सकते। राणा सांगा को गद्दार कहना सिर्फ मेवाड़ और चित्तौड़ का ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान और भारत की शौर्य भूमि का अपमान है।”
खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान (Rajasthan) का उभरता हुआ न्यूज पोर्टल (News Portal) है, जो राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan Breaking News), और लेटेस्ट राजस्थान न्यूज (Latest News Rajasthan) को बेहतर ढंग से अपने पाठकों तक पहुंचाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) निष्पक्ष, सटीक और महत्वपूर्ण खबरें उपलब्ध कराता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर हर जिले की खबर कवर की जाती है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर राजनीति खबरें (Rajasthan Politics News), अपराध समाचार, करेंट अफेयर्स, सरकारी योजनाएं, राजस्थान चुनाव अपडेट, और बिजनेस न्यूज सहित हर महत्वपूर्ण खबर पाठकों तक पहुंचाई जाती है।
खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) अपने सोशल मीडिया हैंडल्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (Twitter) और यूट्यूब पर राजस्थान न्यूज लाइव (Rajasthan News Live), राजस्थान वीडियो न्यूज, और लेटेस्ट वीडियो अपडेट्स (Rajasthan Latest Video updates) भी उपलब्ध करवाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान की खबरों (Rajasthan hindi news) का सबसे अच्छा और विश्वसनीय न्यूज सोर्स है। अगर आप भी राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan BreakingNews), और लेटेस्ट अपडेट्स (Rajasthan Latest Updates) सबसे पहले और सटीक पढ़ना चाहते हैं, तो बने रहिए खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) के साथ!