झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने गुरुवार को रांची स्थित राजभवन में राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। हालांकि वे इससे पहले भी झारखंड के सीएम थे लेकिन एक मामले में गिरफ्तारी के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और चंपई सोरेन झारखंड के सीएम बने थे। लेकिन हाइकोर्ट से जमानत के बाद एक बार फिर झारखंड की कमान हेमंत सोरेन के पास आ गई है।
जेएमएम ने एक दिन पहले बताया था कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है और वह 7 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। लेकिन JMM, कांग्रेस और RJD गठबंधन ने बाद में फैसला किया कि सोरेन 4 जुलाई को ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथग्रहण समारोह के दौरान JMM के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन भी मौजूद थे।
2 Comments