अपराध टोंक प्रमुख ख़बरें राजनीति

जानिएं सचिन पायलट के गढ़ में क्यों लगे ‘सचिन पायलट’ मुर्दाबाद के नारे?

राजस्थान के सियासी गलियारों में इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों की भीड़ ‘सचिन पायलट मुर्दाबाद’ के नारे लगाती हुई नजर आ रही है। करीब 4 मिनट के इस वीडियो में लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, और अपने विधायक के खिलाफ नारे लगा रहे हैं। पायलट के गढ़ में सचिन का ऐसा विरोध देखकर लोग हैरान हैं। वीडियो गुरुवार सुबह से ‘X’ पर टॉप ट्रेंड कर रहा है।

दरअसल, यह पूरा मामला टोंक में बजरी माफियाओं के आतंक से जुड़ा है। कुछ दिन पहले थाना कोतवाली में तैनात हेड कॉन्स्टेबल खुशीराम को बजरी माफिया ने ट्रैक्टर से टक्कर मारकर घायल कर दिया, जिसकी जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के गुस्साए दलित समाज के लोग बुधवार को सड़कों पर उतर आए और कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। खबरों के अनुसार इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा की मौजूदगी में सचिन पायलट मुर्दाबाद के नारे भी लगे। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि मृतक पुलिसकर्मी को शहीद का दर्जा देते हुए परिवार को 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जाए।

इधर, सचिन पायलट ने मृतक कॉन्स्टेबल की तस्वीर शेयर करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा, ‘ट्रैक्टर द्वारा टक्कर मारे जाने से टोंक जिले के हेड कांस्टेबल खुशीराम बैरवा की मृत्यु होने की खबर हृदयविदरक है। प्रदेश में बजरी माफिया जिस प्रकार बढ़ रहा है, उस पर लगाम लगाने की सख्त आवश्यकता है। राज्य सरकार ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करे। खुशीराम ने अंतिम समय तक अपने कर्त्तव्य का निर्वहन किया। मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं एवं उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।

2 Comments

  • top888casino July 15, 2024

    I do believe all the ideas youve presented for your post They are really convincing and will certainly work Nonetheless the posts are too short for novices May just you please lengthen them a little from subsequent time Thanks for the post

  • Best IP TV Services July 16, 2024

    Thank you for the good writeup It in fact was a amusement account it Look advanced to far added agreeable from you However how could we communicate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *