अपराध प्रमुख ख़बरें भीलवाड़ा

पति नहीं था पसंद, किसी और से करनी थी शादी, दे दिया ज़हर! पढ़ें यह खबर

पति पत्नी से कम पढ़ा लिखा था इसलिए पत्नी ने दवा की जगह जहर देकर पति की हत्या कर दी। यह घटना है भीलवाड़ा के सदर थाना क्षेत्र के धुमडांस गांव की, जहां मदनलाल गाडरी के हत्याकांड की जांच में यह निकलकर सामने आया है। पढ़ी-लिखी पत्नी को कम पढ़ा लिखा पति मदन पसंद नहीं था। पति ने एक दिन सिर दर्द की दवा मांगी तो पत्नी ने उसे जहर दे दिया। पोस्टमार्टम में जहर से मौत की बात सामने आने के बाद पुलिस इसे आत्महत्या मान रही थी लेकिन परिजनों का कहना था कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता, ऐसे में पुलिस ने जांच की तो सच बाहर आया।

मामला भीलवाड़ा के धूमड़ास गांव का है। जहां 22 साल के मदन की 3 जून को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे पहले भीलवाड़ा और बाद में उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। मदन ने 6 जून को उदयपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक के भाई नारायण ने अदालत के इस्तेगासा से 15 जून को सदर थाने में रिपोर्ट दी जिसमें बताया गया कि मृतक की पत्नी ने मदन को जहर की गोलियां खिला दी थी, इसलिए उसके भाई की मौत हुई।

पत्नी ने हत्या की बात कबूली

अदालत के इस्तेगासा के बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस अब तक इस मामले को आत्महत्या मान कर जांच कर रही थी लेकिन मामला हत्या का निकला। पुलिस जांच में मालूम चला कि पत्नी को पति पसंद नहीं था जिसकी वजह से पत्नी ने उसकी हत्या कर दी। हत्या की बात कबूल करने के बाद सदर थाना पुलिस ने आरोपी वंदना गाडरी को गिरफ्तार कर लिया।

पत्नी से कम पढ़ा था पति

पुलिस ने वंदना उर्फ टीना से पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। आरोपी टीना ने पुलिस को बताया कि वह, उसके पति मदन को पसंद नहीं करती थी और किसी और से शादी करना चाहती थी। घटना के दिन तीन जून को मदन के हाथ-पैर दर्द कर रहे थे, इसके चलते उसने पत्नी वंदना से दर्द की गोली मांगी। ऐसे में टीना ने इसे मदन को रास्ते से हटाने का मौका मानते टेबलेट के बजाय सल्फोस की गोली दे दी। मदन ने पत्नी पर विश्वास करते हुए सल्फोस की गोली को टेबलेट मानकर खा लिया और कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ गई, और अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि टीना व मदन का विवाह आटा-साटा प्रथा के तहत हुआ था। मदन की बहन की शादी वंदना के भाई के साथ हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *