राजस्थान के दौसा जिले में सोमवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में नायब तहसीलदार सहित तीन सरकारी कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, लालसोट पुलिस थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे- 11AE पर शिवसिंहपुरा गांव के पास राजस्व अधिकारी और कर्मचारी अपने निजी वाहन से शासकीय काम के लिए जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी, और डंपर ट्रक अनियंत्रित होकर खेत में उतर गया।
घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर लालसोट अस्पताल पहुंचे। जिला कलेक्टर ने घायलों का अस्पताल में स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली। इसके बाद सभी घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके से डंपर को कब्जे में ले लेकर डंपर चालक को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने हादसे के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
7 Comments