जयपुर. विधानसभा में सोमवार को सदन को शर्मसार करने वाला घटनाक्रम सामने आया। विस अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को अंगुली दिखाने के आरोप पर कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को निलंबित कर दिया गया। भाकर को सदन से निकालने के लिए मार्शल को बुलाया। कांग्रेस विधायकों ने भाकर की घेराबंदी कर ली। करीब 100 मार्शल बुलाए, जिनकी सदन में विधायकों से भिड़ंत हुई।
सदन स्थगित होने के बाद भी धक्का-मुक्की चलती रही, जिसके चलते वरिष्ठ विधायक हरिमोहन शर्मा जमीन पर गिर गए और विधायक अनीता जाटव की चूड़ियां टूट गई। कुछ विधायकों ने चोट लगने की शिकायत भी की। दो बार आधा-आधा घंटा सदन स्थगित करने के बावजूद गतिरोध नहीं टूटा। आखिरकार सदन मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन में धरना शुरू कर दिया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की अनदेखी कर पुराने कानून के तहत लोक अभियोजकों की नियुक्ति और विधि मंत्री जोगाराम पटेल के पुत्र को अतिरिक्त महाधिवक्ता बनाने का मुद्दा उठाया।
7 Comments