अपराध चित्तौड़गढ़ प्रमुख ख़बरें

सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत, टायर फटने से हुआ हादसा

Chittorgarh

राजस्थान में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां कोटा-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसा कार का टायर फटने की वजह से हुआ। मामला चित्तौड़गढ़ जिले के बेंगू इलाके का है।

पुलिस के अनुसार कार सवार अहमदाबाद से यूपी जा रहे थे। कार चित्तौड़गढ़ की तरफ से आ रही थी तभी कार का टायर फट गया। अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा कर दूसरी तरफ चली गई, जहां सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। ऐसे में ट्रेलर कार को घसीटते ले गया, जिससे चार लोगों की मौत हो गई।

एक्सीडेंट के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। पुलिस ने वाहनों को एक तरफ करवा यातायात सुचारू करवाया।

54 Comments