राजस्थान के हनुमानगढ़ स्थित गोगामेड़ी मंदिर में दर्शन करने आ रहे 5 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए। हादसे में मरने वाले और घायल हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले हैं। हादसा हनुमानगढ़ के भिरानी थाना क्षेत्र में हुआ।
पुलिस के अनुसार रविवार देर रात करीब 11 बजे पुलिस को छानी बड़ी रोही में सड़क हादसे की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो 2 कार सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे में गिरी हुई थी। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दो गंभीर घायलों को हरियाणा के हिसार और अग्रोहा के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार 2 कारों में 10 दोस्त हरियाणा से हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी में दर्शन करने आ रहे थे। इसी दौरान हरियाणा से राजस्थान में प्रवेश करने के बाद झांसल गांव के पास मोड़ में दोनों कारें अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी, जिससे पांच जनों की मौत हो गई।
54 Comments