गैंगस्टर अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की जांच के लिए 2 SIT गठित की गई हैं। पहली, DGP आरके विश्वकर्मा ने की है और दूसरी, SIT प्रयागराज कमिश्नर रमित शर्मा ने बनाई है। इससे पहले, रविवार को सरकार ने न्यायिक आयोग का गठन किया था। यानी, अब 3 लेवल पर इस हत्याकांड की जांच होगी।
दूसरी ओर, प्रयागराज पुलिस अतीक-अशरफ के तीन हत्यारों को सोमवार कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस इनकी रिमांड की मांग कर सकती है। वहीं, अतीक-अशरफ की हत्या का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। Livelaw साइट के अनुसार, एडवोकेट विशाल तिवारी ने इस मामले में PIL दाखिल की है। इसमें सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में हत्याकांड की जांच कराने की मांग की गई है। साथ ही 2017 से UP में अब तक हुए 183 एनकाउंटर की जांच की अपील भी की है।
आपको बता दें कि शनिवार को अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अतीक को 9 और अशरफ को 5 गोलियां लगी थीं। शूटआउट तब हुआ जब उसे मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था।
1 Comment