उदयपुर कला व संस्कृति जयपुर प्रमुख ख़बरें

राजस्थान में बर्फबारी, किसानों की फसलें बर्बाद, उदयपुर में हाइवे पर जमी बर्फ

khabar rajasthan

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पिछले दो दिन से मावठ हो रही है। बदले मौसम ने बारिश और ओलावृष्टि का कहर बरपाया है। पिछले 24 घंटे में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश और ओलावृष्टि से फसलें एवं जीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के अधिकांश भागों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है। पश्चिमी विक्षोभ से हो रही बारिश का दौर अगले 24 घंटे तक रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने राजस्थान के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।

आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में उदयपुर, सिरोही, पाली समेत प्रदेश के कई इलाकों में भारी मात्रा में ओले गिरे। ऐसे में पहले पाले और अब ओलावृष्टि से किसानों की फसलें चौपट हो गई हैं। वहीं सड़कों पर ओलों की वजह से सफेद चादर बिछ गई। इसके अलावा राजधानी जयपुर में शनिवार से रविवार देर रात तक रुक-रुककर बारिश होती रही।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव हुआ है। मौसम विभाग के तत्कालिक पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को दौसा, अलवर, धौलपुर, भरतपुर,टोंक,कोटा,बारां, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, बूंदी, करौली जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 31 जनवरी को हल्का कोहरा रहने की संभावना है। इसके बाद मौसम साफ रहेगा, साथ ही ठंड का असर भी कम होगा।

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजधानी जयपुर समेत दौसा, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, पाली, कोटा, बूंदी, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, अजमेर सहित कई जिलों में बारिश हुई। वहीं उदयपुर, सिरोही, पाली, कोटा समेत प्रदेश के कई इलाकों में भारी मात्रा में ओले भी गिरे।

50 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *