अपराध धौलपुर प्रमुख ख़बरें

नदी में गिरी अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली, दो लोगों की डूबकर मौत

khabar rajasthan

राजस्थान के धौलपुर जिले में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिर गई जिससे दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार धौलपुर जिले के बसेड़ी के खुर्दिया पुल पर सोमवार को बारिश के दौरान लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पार्वती नदी में गिर गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली के नदी में गिरने से ड्राइवर समेत दो लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही सरमथुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एलएनटी मशीन व ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई हुई।

पुलिस के अनुसार आगरा (यूपी) निवासी वीरू कश्यप और चरन सिंह कश्यप सोमवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली में लकड़ियां भरकर बसेड़ी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बारिश के बीच खुर्दिया पुल पर ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली के नदी में गिरने से ड्राइवर समेत दो लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई।

ट्रैक्टर-ट्रॉली के नदी में गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने एलएनटी मशीन की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला और सरमथुरा अस्पताल के शव गृह में रखवाया। पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। ​परिजनों के बाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *