देश विदेश प्रमुख ख़बरें राजनीति

भारत के लिए अगले 40 दिन अहम, नए साल से एयरपोर्ट पर बढ़ेगी सख्ती

corona RT PCR Test airport

भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केन्द्र सरकार ने चीन समेत 6 देशों से आने वाले यात्रियों पर अगले हफ्ते से सख्ती बढ़ाने की तैयारी कर दी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने कहा है कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हॉन्गकॉन्ग, थाईलैंड और सिंगापुर से आने वाले पैसेंजर्स के लिए 1 जनवरी 2023 से RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। इन पैसेंजर्स को यात्रा से पहले अपनी रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड भी करनी होगी।

इधर, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने केंद्र सरकार को कोवीशील्ड की 2 करोड़ डोज फ्री देने का ऐलान किया है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में सरकार और नियामक मामलों के डायरेक्टर प्रकाश कुमार सिंह ने इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्रालय को लेटर लिखा है। लेटर में उन्होंने 410 करोड़ रुपए की फ्री डोज देने की बात कही है।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने चीन समेत कई देशों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के बीच यह फैसला लिया है। सूत्रों के मुताबिक, डायरेक्टर प्रकाश कुमार ने लेटर के जरिए मंत्रालय से पूछा कि कोवीशील्ड की डिलीवरी कैसे की जाए? बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत भारत में अब तक कोवीशील्ड की 170 करोड़ से अधिक डोज दे चुका है।

वहीं, इधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जनवरी के मध्य में भारत में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। पिछले ट्रेंड्स के एनालिसिस के बाद ये माना जा रहा है कि अगले 40 दिन देश के लिए मुश्किल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, देश में कोरोना की एक और लहर आ सकती है। ऐसे में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की जा रही है। दरअसल, ऐसा देखा गया है कि ईस्ट एशिया को प्रभावित करने के 30 से 35 दिनों बाद ही भारत में नई लहर पहुंची थी। जिसके आधार पर यह दावा किया जा रहा है।

1 Comment

  • Thng dang k'y binance April 22, 2024

    Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *