देश में कोरोना महामारी को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई। ओमिक्रोन के सब वैरिएंट बीएफ 7 के मामले भारत में भी मिलने के बाद सरकार सतर्क हो गई है। कोरोना वायरस से सावधानी बरतने को लेकर राज्यों में हलचल तेज हो गई है। केंद्र के साथ ही कई राज्यों की सरकारें कोरोना महामारी से संबंधित अपनी तैयारियों को लेकर मंथन करने में जुट गई है। दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र और झारखंड सरकार अपनी तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक कर रही है। पीएम नरेन्द्र मोदी गुरुवार को हाई लेवल मीटिंग करने जा रहे हैं। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को लेकर बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इमरजेंसी बैठक बुलाई है।
भारत में ओमिक्रोन के सब वैरिएंट बीएफ 7 के मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। राज्यों की सरकारें भी अपनी तैयारियों को और बढ़ाने में जुट गई हैं। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कोरोना को लेकर रिव्यू मीटिंग बुलाई है। सीएम शिंदे की गुरुवार को दोपहर करीब 3 बजे विधानसभा के मीटिंग हॉल में अधिकारियों के साथ बैठक होगी। महाराष्ट्र सरकार ने विदेशों से आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल टेंस्टिंग कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर से बढ़ता दिख रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर इमरजेंसी बैठक बुलाई है। वहीं, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को लेकर टीम-9 के साथ बैठक की है। उधर, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए हमने सभी निर्देश जारी किए हैं। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए झारखंड सरकार भी अलर्ट हो चुकी है। इसके अलावा चंडीगढ़ प्रशासन ने भी एहतियातन इलाज और सर्जरी के लिए आने वाले मरीजों का कोविड टेस्ट करने के आदेश दिए हैं। वहीं, इससे पहले बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी अधिकारियों के साथ बैठक में कोरोना को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए थे।