देश विदेश प्रमुख ख़बरें

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक, कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने के निर्देश

mansukh mandviya

भारत जोड़ो यात्रा को खत्म करने की बात वाली चिट्ठी को लेकर मचे घमासान के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना महामारी को लेकर ट्वीट कर बैठक के बारे में जानकारी दी। ट्वीट में उन्होंने बताया है कि अधिकारियों और एक्सपर्ट्स के साथ इसे लेकर उनकी एक बैठक हुई है। जिसमें कई तरह के फैसले लिए गए हैं। बता दें कि इससे पहले मंडाविया ने राहुल गांधी को एक चिट्ठी लिखकर कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा को खत्म करने पर विचार करना चाहिए, इसमें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है।

अब अपने ट्वीट में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हाई लेवल बैठक का जिक्र करते हुए लिखा है कि दुनिया के कई देशों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए अधिकारियों और एक्सपर्ट्स के साथ एक रिव्यू मीटिंग हुई। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी को निर्देश दिए हैं कि अलर्ट पर रहें और सर्विलांस को लगातार बढ़ाने का काम करें। हम किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कोरोना को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि केवल 27-28% लोगों ने एहतियाती खुराक ली है। हम अन्य लोगों, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों से अपील करते हैं कि वे एहतियाती खुराक लें। एहतियाती खुराक सभी के लिए अनिवार्य और निर्देशित है।

सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार की इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है। जिनमें सबसे अहम इंटरनेशनल और डोमेस्टिक एयरपोर्ट्स पर सर्विलांस बढ़ाने की बात की गई है। विदेशों से आने वाले लोगों की सख्ती से जांच और नए वेरिएंट की पहचान के लिए तमाम तरह की सुविधाएं देने की भी बात कही गई है। बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि नए साल का जश्न मनाने जो भारतीय विदेशों से लौट रहे हैं उनके लिए प्रोटोकॉल तैयार किया जाए। कोरोना जैसे लक्षण पाए जाने पर उनके सैंपल तुरंत जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *