कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज हरियाणा में प्रवेश कर गई है। राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर नूंह में भारत जोड़ो यात्रा की सुबह फ्लैग सेरेमनी हुई जिसके बाद वो आगे बढ़ी। वहीं, इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें राहुल गांधी एक शख्स का हाथ झटकते दिखाई दे रहे हैं। ये शख्स राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेने का प्रयास कर रहा था। वहीं, वायरल वीडियो में राहुल और उनके आसपास कुछ लोग लड़खड़ाते हुए भी दिख रहे हैं ऐसे में लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
दरअसल, ये वीडियो भाजपा नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में राहुल गांधी एक मंच पर पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों के साथ दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच राहुल गांधी के पास खड़ा एक समर्थक अपने मोबाइल से कांग्रेस सांसद के साथ सेल्फी लेने का प्रयास करता है कि राहुल गांधी उसका हाथ झटक देते हैं। इसके बाद वह शख्स वहां से हट जाता है।
हरियाणा के नूंह में यात्रा के स्वागत के बाद राहुल गांधी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज के वक्त में राजनेताओं और जनता के बीच में खाई बन गई है। हमने इस यात्रा के जरिए इस खाई को पाटने का काम किया है। हम लंबे-लंबे भाषण नहीं देते बल्कि जनता से मिलते हैं उनसे बातचीत करते हैं। राहुल आगे बोले कि ये यात्रा केवल कांग्रेस की यात्रा नहीं ये देश के युवाओं, बेरोजगारों, मजदूरों और किसानों की यात्रा है।