टीम बिल्डिंग की अधिकांश ट्रेनिंग और सेमिनार में अक्सर एक जुमला कहा जाता है की टीम मेम्बर्स के बीच मतभेद भले हो, लेकिन मनभेद नही होने चाहिए, राजस्थान में एक टीम के तौर पर कांग्रेस के दो शीर्ष नेताओ के बीच बात अब मतभेद से बढ़कर मनभेद तक पहुँच चुकी है. इस बात को बल मिला सीएम गहलोत के वायरल होते उस फोटोग्राफ्स से जिनमे उनके हाथ में मौजूद एक डायरी में लिखे कुछ नोट्स को ज़ूम किया हुआ है. दावा है की ये नोट्स गहलोत ने सोनिया गांधी से माफ़ी मांगने जाते समय तैयार किये.
इन नोट्स में काफी चीजे शोर्ट पॉइंट में लिखी हुआ है, जिनमे कुछ स्पष्ट है, कुछ हाथ की ओट में छिप गई है, लेकिन तारतम्यता में सब आसनी से समझी जा सकती है. ये नोट्स साफ़ जाहिर करते है की गहलोत का माफीनामा दरअसल माफीनामा न होकर पायलेट का शिकायतनामा था.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल सोनिया गांधी से मिलने जाते वक्त अपने साथ जो नोट्स बना कर ले गए, वो असल में सचिन पायलट के खिलाफ गंभीर आरोपों की एक लिस्ट थी. लिस्ट, जिसमे पायलट कैंप पर गुंडागर्दी करने, BJP से मिलीभगत करने से लेकर पार्टी छोड़ने तक का आरोप है।
गहलोत ने हाथ से लिखा हुआ कागज ले रखा था, जिसमें माफी के साथ सचिन पायलट के खिलाफ गंभीर आरोपों की झड़ी थी।
जानिए क्या लिखा था उस वायरल लिस्ट में..
राजस्थान में भर्ती परीक्षा हो या सियासी परीक्षा
कम्बख़्त ये पर्चा लीक ही हो जाता है यानी पेपर गिरोह सब जगह है pic.twitter.com/a70WIpfUo0— Rajesh khora (@rajeshkhora88) September 30, 2022
कागज में सबसे ऊपर लिखा था
जो हुआ बहुत दुखद है, मैं भी बहुत दुखी और आहत हूं। राजनीति में हवा बदलते देख साथ।
– ये साफ़ तौर पर माफीनामा ही है
RG (राहुल गांधी) 1 घंटे – SP/CP (PM)
– यहाँ SP यानि सचिन पायलेट और सीपी को लेकर कयास है सीपी जोशी, हालाँकि जोशी की राहुल गाँधी से सीधे तौर पर कोई मीटिंग नही हुई है
इसके नीचे लिखा है 102 वर्सेज एसपी प्लस 18,
– गहलोत का दावा है की उनके पास 102 विधायकों का समर्थन है, जबकि सचिन पायलट के पास केवल 18 विधायक ही है
पहला प्रदेशाध्यक्ष, जिसने पद पर रहते बगावत की। हमारे पास 102 विधायक हैं, जबकि पायलट के पास केवल 18
– ये पायलेट के मानेसर वाले घटनाक्रम को लेकर लिखा गया होगा, हालाँकि कांग्रेस सरकार के शुरुआती दौर में पायलेट समर्थक विधायको की संख्या काफी ज्यादा थी, मानेसर के समय भी दावा किया की उनके साथ 30 विधायक है, वहीँ हालिया घटनाक्रम में उनके साथ केवल 10 विधायक माने गए
BJP ने विधायकों को 10 से 50 करोड़ ऑफर किए। गुंडागर्दी की
– मानेसर के समय भाजपा- सचिन गठजोड़ की काफी चर्चाये चली, ये आरोप उसी कड़ी में माना जा रहा है
विधायकों में भय का माहौल बनाया गया
– पुष्कर में पिछले दिनों कर्नल किरोड़ीसिहं बैसला के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मंत्री अशोक चांदना और मंत्री शकुंतला रावत को पायलेट समर्थको की हुटिंग झेलनी पड़ी थी. इसके बाद अशोक चांदना ने पायलट के खिलाफ ट्वीट कर सीधे धमकी भी दी थी।
मुझ पर जूता फकवाकर सचिन पायलट यदि मुख्यमंत्री बने तो जल्दी से बन जाए क्योंकि आज मेरा लड़ने का मन नहीं है।
जिस दिन मैं लड़ने पर आ गया तो फिर एक ही बचेगा और यह मैं चाहता नहीं हूँ।
— Ashok Chandna (@AshokChandnaINC) September 12, 2022
ये भी पढ़े : भारत में बढती को गरीबी को लेकर गडकरी का बयान वायरल, बाद में विवाद बढ़ा तो दी सफाई
14 साल पहले राजनीति छोड़ने वाले थे सीपी जोशी, अब सीएम की रेस में मजबूत दावेदार