पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एलिवेटेड रोड को बताया भाजपा सरकार की उपलब्धी, कांग्रेसी को देरी का उलाहना दिया, बचाव के लिए आगे आये प्रताप सिंह खाचरियावास, ट्वीट करके दिया जवाब
जयपुर में करीब 250 करोड़ की लागत से हाईकोर्ट से सोडाला जंक्शन तक बने एलिवेटेड रोड के उद्घाटन के बाद अब इसका क्रेडिट लेने की सियासत भी तेज हो गई है। एविलेटेड रोड के उद्घाटन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इसके लिए अपनी सरकार को श्रेय देने के साथ रोड का काम होने में देरी को लेकर गहलोत सरकार पर सवाल भी खड़े किए.
ये भी पढ़े : CM गहलोत की बड़ी घोषणा, सोडाला एलिवेटेड रोड का नाम होगा ‘भारत जोड़ो सेतु मार्ग’
वसुंधरा के ट्विटर वार का जवाब देने सामने आये मौजूदा सरकार के फायरब्रांड मिनिस्टर प्रतापसिंह खाचरियावास, जिन्होंने ट्वीट करके वसुंधरा राजे पर को निशाने पर लिया, दोनों के बीच हुए इस ट्विटर वॉर की प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चाएं चल रही हैं।
वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए लिखा “खैर देर आए दुरुस्त आए”
खैर देर आए, दुरुस्त आए!
मैं जयपुरवासियों को इस #ElevatedRoad निर्माण की बधाई देती हूं। खुशी है कि अंबेडकर सर्किल से 22 गोदाम, हवा सड़क होते हुए सोडाला सब्जी मंडी पहुंचने में पहले जहां 25 मिनट का समय लगता था, वह सफर अब महज 10 मिनट में ही पूरा हो जाएगा।#BJP4Rajasthan #Jaipur
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) October 6, 2022
इस ट्विटर वार को शुरू करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीट में लिखा- “खैर देर आए दुरुस्त आए” मैं जयपुर वासियों को इस एलिवेटेड निर्माण की बधाई देती हूं, खुशी है कि अंबेडकर सर्किल से 22 गोदाम हवा सड़क होते हुए सोडाला सब्जी सब्जी मंडी पहुंचने में पहले जहां 25 मिनट का समय लगता था वो सफर अब 10 मिनट का रह गया है।
जयपुर में हवा सड़क-सोड़ाला एलिवेटेड रोड का काम हमारी भाजपा सरकार ने वर्ष 2016 में शुरू किया था, जिसे 2019 में पूरा होना था। लेकिन कांग्रेस सरकार की शिथिल कार्यशैली के कारण इसका काम पूरा होने में विलम्ब हुआ।#BJP4Rajasthan #ElevatedRoad #Jaipur
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) October 6, 2022
वसुंधरा ने अगले ट्वीट में लिखा- जयपुर में हवा सड़क -सोडाला एलिवेटेड रोड का काम हमारी भाजपा सरकार ने साल 2016 में शुरू किया था, जिसे 2019 में पूरा होना था लेकिन कांग्रेस सरकार की शिथिल कार्यशैली के कारण काम पूरा होने में विलंब हुआ।
ये भी पढ़े : धारीवाल, जोशी, राठौड़ को आलाकमान का नोटिस, क्या है जवाब, क्या हो सकता है परिणाम
खाचरियावास ने ट्वीट करके दिया जवाब
वसुंधरा राजे द्वारा गहलोत सरकार पर काम में देरी का आरोप लगाये जाने पर सरकार के बचाव में आये मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आपकी सरकार ने जिस कंपनी को एलिवेटेड रोड बनाने का ठेका दिया था वो कंपनी बैंक करप्ट निकली।
आदरणीय मैडम,आपकी सरकार ने जिस कंपनी को #elevatedroad बनाने का ठेका दियावो कंपनी #bankrupt निकली बड़ी मुश्किल से उनसे पीछा छुड़ाके गहलोत सरकार ने #elevatedroad का काम पूरा किया,आपकी सरकार ने मात्र 5% काम किया था हमने 95% काम किया हमारा #elevatedroad मॉडल आपके से कहीं गुणा बेहतर है https://t.co/l9lnFac48r
— Pratap Khachariyawas (@PSKhachariyawas) October 6, 2022
बड़ी मुश्किल से उनसे पीछा छुड़ाकर गहलोत सरकार ने एलिवेटेड रोड का काम पूरा किया। आप की सरकार ने वहां पर 5 फ़ीसदी काम किया था, हमने 95 फ़ीसदी काम किया। हमारा एलिवेटेड मॉडल आपसे कहीं गुना बेहतर है।
आपको पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते जनता को भ्रमित करने की बजाय गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ की सराहना करनी चाहिए ॥
— Pratap Khachariyawas (@PSKhachariyawas) October 6, 2022
खाचरियावास ने आगे लिखा कि आपका पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते जनता को भ्रमित करने की बजाए गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना करनी चाहिए।
दोनों नेताओ की इस ट्विटर वार का लोग जमकर मजा ले रहे है.
(खबरों के ताजा अपडेट्स पाने के लिए हमें सोशल मीडिया प्लेटफोर्म फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब या इन्स्टाग्राम पर फोलो करिए)