जयपुर प्रमुख ख़बरें राजनीति

CM गहलोत की बड़ी घोषणा, सोडाला एलिवेटेड रोड का नाम होगा ‘भारत जोड़ो सेतु मार्ग’

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने 266 करोड़ की लागत से नवनिर्मित हवा सड़क जयपुर के सोडाला एलीवेटेड रोड का नाम भारत जोड़ो सेतु करने की घोषणा की है। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि शांति, सद्भावना और अखंड़ता कै संदेश के साथ तिरंगे की रोशनी से रंगा हुआ यह मार्ग भारत की एकता एवं विकास प्रतीकों में से एक है। सीएम अशोक गहलोत ने आज सोडाला एलिवेटेड रोड का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने 222 करोड़ रुपए के 6 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास कर जयपुर के लोगों को बड़ी सौगातें दी। इस अवसर पर राजस्थान के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने एलिवेटेड रोड का नाम भारत जोड़ो मार्ग करने की बात कही। इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोडाला एलीवेटेड रोड का नाम भारत जोड़ो मार्ग करने की घोषणा की।

सीएम अशोक गहलोत ने सोडाला एलिवेटेड रोड के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है। कई फैसले ऐसे हुए हैं जो सिर्फ राजस्थान में है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारीमहंगाई की तरफ प्रधानमंत्री को ध्यान देना चाहिए। सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान में इन्वेस्टमेंट आने की उम्मीद जताई है। सीएम गहलोत ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा देने की जरूरत है। भले ही PM नरेंद्र मोदी सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं को रेवड़ियां कहे। लेकिन आज 44 लाख लोगों के बिजली बिल जीरो आ रहे है। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जयपुर में काम की कोई कमी नहीं है, जयपुर आना देश का हर नागरिक पसंद करता है। उन्होंने कहा कि सेंट्रल पार्क की तर्ज पर मानसरोवर में पार्क बन रहा है। सीएम अशोक गहलोत ने मास्टर प्लान बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि चारों दिशा में मेट्रो पहुंचाने की स्कीम बननी चाहिए।

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना के कारण रोड का काम समय पर पूरा नहीं हो सका। लेकिन आज तिरंगे की रोशनी के साथ यह जगमगा रहा है। सीएम ने कहा कि कल से इन्वेस्ट राजस्थान कार्यक्रम शुरू हो रहा। करीब 22 साल पहले जब मैं CM बना था तब अतिक्रमण हटे थे और जवाहर लाल नेहरू मार्ग बना। कठपुतली नगर ने आधी सड़क रोक ली थी लेकिन आज शानदार सड़क बन गई है। आगे भी इसी तरह विकास कार्य होते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *