राजस्थान के अलवर के तीन साधुओं को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भीड़ द्वारा पीटने का मामला सामने आया है। भिक्षा मांग रहे इन साधुओं को भीड़ ने बच्चा चोर समझ कर जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उग्र भीड़ से बचाकर इन साधुओं को अस्पताल पहुंचाया। मामले में पुलिस ने 25 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार राजस्थान के अलवर जिले के गोविंदगढ़ निवासी तीनों साधु श्याम सिंह, राजबीर सिंह औऱ अमन सिंह बस स्टैंड के रैन बसेरा में ठहरे हुए थे। वे भिक्षा मांगते हुए सुबह 11 बजे गणेश चौक चरोदा बस्ती में पहुंचे। जहाँ तीनों ने एक मकान में खड़े बच्चे से कहा, मम्मी-पापा से खाना मांगकर लाओ। वहीं, पास में खड़े युवक ने बच्चे से बात कर देख बच्चा चोर का शोर मचा दिया।
पुलिस के अनुसार इसके बाद प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रही भीड़ साधुओं पर टूट पड़ी। पिटाई के दौरान कुछ लोगों ने ईंट का वार कर एक साधु का सिर तक फोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल साधुओं को अस्पताल पहुंचा। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि भिक्षा मांग कर जीवनयापन करने वाले इन साधुओं को बच्चा चोर समझ लिया गया था, इसलिए ये स्थिति उत्पन्न हुई।