उदयपुर

बिना लकड़ियों के श्मशान पर जला युवती का शव, हत्या की आशंका में जांच में जुटी पुलिस

उदयपुर। शहर से सटे मदार गांव के श्मशान में बिना लकड़ियों के एक युवती का शव जलाने के मामले की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी है। पुलिस को संदेह है कि युवती की हत्या कर शव को श्मशान में जलाया गया है, क्योंकि अंतिम संस्कार आमतौर पर रात में नहीं किया जाता। शव के ऊपर लकड़ियां नहीं थीं, बल्कि उसे ऐसे ही जलाया गया था। शव के पास एक बैग भी मिला, जिसमें कपड़े और कॉस्मेटिक सामान थे।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच हत्या के एंगल से की जा रही है। श्मशान के आस-पास के रास्तों से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। एफएसएल टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए हैं और फोटोग्राफी कराई गई है। पुलिस को घटनास्थल पर पेट्रोल या किसी अन्य ज्वलनशील पदार्थ के निशान नहीं मिले हैं। साथ ही, आसपास के थानों में कोई गुमशुदगी या अपहरण की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। फिलहाल, युवती की पहचान के प्रयास जारी हैं।

शव के पास मिला बैग
यह मामला बड़गांव थाना क्षेत्र के मदार गांव में मंगलवार रात करीब 10 बजे का है। युवती की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, युवती को सिर से लेकर कमर तक कपड़े रखकर जलाया गया, जबकि उसके पैर सुरक्षित रहे। शव के पास ही एक बैग मिला, जो अधजले शव से चिपक गया था। बैग में लेडीज कपड़े और अधजला कॉस्मेटिक सामान बरामद हुआ है।

शव के पास मिली संदिग्ध चप्पल?
पुलिस का कहना है कि युवती के पैरों में चांदी की बिछिया थी और शव के पास ही कुछ जूते पड़े थे। कुछ दूरी पर एक चप्पल भी मिली है, जिसे संभवतः आरोपी की माना जा रहा है। चूंकि रात में अंत्येष्टि की परंपरा नहीं है और आसपास किसी की मृत्यु की सूचना नहीं थी, इसलिए पुलिस को हत्या की आशंका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *