उदयपुर. शहर के MIA क्षेत्र स्थित IT पार्क के वेस्टर्न ड्रग्स (Western Drug) में बुधवार रात भीषण आग (Video) लग गई। आग तेजी से फैली तो, जिससे आसपास के कार्यालयों को तुरंत खाली कराया गया। जानकारी के अनुसार, दमकल विभाग को तुरंत सूचना देने के बावजूद, आग लगने के काफी देर बाद तक दमकल की गाड़ियाँ मौके पर नहीं पहुँचीं। हालांकि बाद में पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन सुबह तक फिर भी लपटें निकलती रही। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पार्क में मौजूद कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। आग इतनी तेज थी कि सुबह तक फैक्ट्री जलती रही।
उदयपुर
उदयपुर के IT पार्क में लगी भीषण आग, सुबह तक जलती रही फैक्ट्री
- by Khabar Rajasthan
- February 13, 2025
- 0 Comments
- 244 Views
- 1 month ago
