उदयपुर के गोगुंदा में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर घटामाता चौराहे स्थित मूलजी का ढ़ाबा संचालक व उसके परिजनों को जीप से कुलचने का प्रयास करने और मारपीट करने का मामले सामने आया है। जोधपुर जिला निवासी ढाबा संचालक प्रमोद प्रजापत ने इस संबंध में गोगुंदा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार रात करीब 4 से 5 लोग ढाबे पर आए। उन्होंने काउंटर पर आकर आईसक्रीम मांगी। आरोपियों ने शराब पी हुई थी। संचालक के भाई ने आईसक्रीम देकर रुपए मांगे तो वे अभद्रता करने लगे। संचालक ने पास में खड़ी भाभी से भी छेड़छाड़ का आरोप लगाया। संचालक का आरोप है कि छोटा भाई ललित प्रजापत ने जाकर टोका तो उसके साथ भी मारपीट की गई। आरोप है कि उन्होंने अन्य दो साथियों को भी ढाबे पर बुला लिया।
इसके थोड़ी देर बाद जीप में आए आरोपियों के साथियों ने ढाबे के बाहर खड़े भाई-भाभी, छोटे भाई और स्टाफ पर जीप चढ़ाकर कुचलने का प्रयास किया, जिससे वे बच गए। इसके बाद उनके साथ मारपीट की गई। हमले में टेबल-कुर्सी टूट गए और परिजनों को भी चोटें आईं।
पूरा घटनाक्रम ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। ढाबा संचालक ने जसवंतगढ़ निवासी रोशन मेहता, सुरेश पुरी, तख्त सिंह राजपूत के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है।
58 Comments