अपराध झुंझुनू प्रमुख ख़बरें

खाई में गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, 8 लोगों की मौत, 29 घायल

Accident

राजस्थान के झुंझुनूं के उदयपुरवाटी इलाके में सोमवार को ट्रैक्टर ड्राइवर की गलती से 8 लोगों को मौत हो गई। हादसे में 29 लोग घायल हो गए, जो अब जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। दरअसल, ड्राइवर ने डीजल कम जले इसलिए बिना ट्रैक्टर चालू किए ट्रैक्टर को पहाड़ी की ढलान पर उतार दिया और जब स्पीड बढ़ने से स्टेयरिंग कंट्रोल नहीं कर पाया तो खुद कूदकर अलग हो गया। ऐसे में करीब 50 महिलाओं और बच्चों से भरी बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ढलान पर पहले बिजली के खंभे से टकराई फिर 100 फीट गहरी खाई में पलट गई।

हादसा झुंझुनूं के उदयपुरवाटी इलाके में मनसा माता मंदिर से 1 किलोमीटर दूर शाम करीब 6 बजे हुआ। मृतकों में 6 महिला श्रद्धालु और 2 बच्चे शामिल हैं। पीएम मोदी ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए सहायता राशि की घोषणा की है।

53 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *